👁️ सच की आंखे 👁️
"हम सबके राम "
अयोध्या में विराजित रामलला मंदिर उद्घाटन अवसर पर छिंदवाड़ा होगा राममय
दमुआ। जिले की मारुति नंदन सेवा समिति सिमरिया हनुमत धाम के तत्वावधान में समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बुधवार दमुआ और नवेगांव क्षेत्र में सामाजिक तथा सनातनी धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी समितियों के पदाधिकारियों, आस्थावानों और रामभक्तों के साथ विचार विमर्श कर अयोध्या में विराजित रामलला मंदिर के उद्घाटन अवसर को यादगार बनाने का आह्वान किया। जिले में समिति ने रामलला उत्सव को यादगार बनाने के लिए अभिनव पहल कर अपनी योजना का खुलासा किया। मारुति नंदन सेवा समिति के सेवादार पदाधिकारियों ने दमुआ के खेड़ापति मन्दिर और नवेगांव क्षेत्र के माल्हन माई मंदिर परिसर में एकत्रित आस्थावानो के बीच कहा कि मारुतिनंदन सेवा समिति ने प्रभु श्रीराम के अयोध्या उत्सव पर क्षेत्र को राममय करने की योजना बनाई है। योजना के तहत समिति जिले में 4 से 9 जनवरी तक आस्थावानों के बीच साढ़े चार करोड़ राम नाम पत्रक रामनाम लेखन के लिए घर घर वितरण करेगी। इन पत्रको का एकत्रीकरण 21 जनवरी को क्षेत्रवार होगा जहाँ से संग्रहित राम नाम पत्रक पहले सिमरिया हनुमत धाम और फिर विधिविधान पूजन अनुष्ठान के साथ अयोध्या राम दरबार पहुँचाए जाएंगे। समिति ने 11 से 14 जनवरी के बीच समिति रामनाम जाप की योजना बनाई है जिसमे 11 हजार एक सौ ग्यारह बार रामनाम जप किया जाएगा। 15 से 18 जनवरी के बीच क्षेत्र भर के महिला पुरुष मानस मंडलो से रामचरित मानस परायण का आह्वान किया गया है।
आस्थावानों के बीच समिति के गंगा प्रसाद तिवारी, विश्वनाथ ओक्टे ,आनन्द बक्शी ,और विधायक सुनील उइके ने कहा कि प्रभु राम हमारी आस्था है। यह पूरी तरह धार्मिक, सांस्कृतिक ,आस्था का विषय है। प्रभु हम सभी के है। इस पावन भूमि पर रामलला का उत्सव समिति के प्रयासों से यादगार होगा घर घर इस दिन दिवाली होगी।

