छिन्दवाड़ा जिले के तामिया छेत्र स्थित अनहोनी में विश्व प्रसिद्ध अनहोनीगर्म कुंड मेले का आयोजन 14 जनबरी को किया जाता हैं।जो एक सफ्ताह तक चलता है।मेले के पूर्ब अनहोनी गर्मकुंड में जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारीयो की बैठक रखी गई ।बैठक में तामिया तहसीलदार योगिता बाजपिये ने बताया कि पूर्व में मेले के अनुभव के आधार पर पेयजल,सौचालय,साफसफाई, वाहन पार्किंग,सीसीटीवी,एवं दुकानों को व्यवस्थित लगवाने के लिए ठेके की व्यवस्था पर बिचार विमर्श किया गया। वही सीईओ संतोष मांडलिक ने बताया कि इस बार मेला ठेके पर ही जायेगा,मेले को और भव्य बनाने के लिए गुरुवार को वाहन पार्किंग ठेके की नीलामी जनपद सभागार में रखी गई है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील मर्सकोले, जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती,तहसीलदार योगिता बाजपेयी, सीईओ संतोष मांडलिक,थाना प्रभारी रविन्द्र पवार,वन परिछेत्र अधिकारी रोहित चतुर्वेदी जनपद सदस्य,देवीसिंह पटेल,प्यारेलाल उइके सहित समस्त सचिव मौजूद रहे।

