मुख्यमंत्री श्री चौहान का चंदनगांव चौक में छिंदवाड़ा जिले के श्रीअन्न
(मिलेट्स) की बालियों से बना हुआ बुके भेंटकर स्वागत किया गया
छिंदवाड़ा जिले में उत्पादित श्रीअन्न से बने बेकरी उत्पाद भी भेंट किए गए
छिन्दवाड़ा/ 06 दिसंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के एयर स्ट्रिप से मुख्य कार्यक्रम पोला ग्राउंड पुहंचने के दौरान इमलीखेड़ा चौक, चंदनगाँव चौक सहित मार्ग पर जगह-जगह लाडली बहनों और आम नागरिकों द्वारा पुष्पमालाओं, पुष्प वर्षा और पुष्प गुच्छ से भव्य एवं आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। कृषि विभाग, आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का चंदनगांव चौक में छिंदवाड़ा जिले के श्रीअन्न (मिलेट्स) की बालियों से बना हुआ बुके भेंटकर स्वागत किया गया जिसे श्रीअन्न ज्वार, बाजरा, मक्का, कोदो, कुटकी और रागी की बालियों से तैयार किया गया है। साथ ही चंदनगांव चौक में स्व-सहायता समूह की कृषक महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत करते हुए छिंदवाड़ा जिले के श्रीअन्न से बने व्यंजन लड्डू, कुकीज, बिस्किट, चाकोली आदि भेंट किए गए जिसे मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए कृषक बहनों की सराहना की गई। ईएलसी चौक में भी लाड़ली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, एसपी श्री विनायक वर्मा व उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

