छिंदवाड़ा ! छिंदवाड़ा जिला के सतपुड़ा विधि महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाँक 22/12/2023 को सतपुड़ा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य वेदप्रकाश तिवारी के निर्देशन में एवं सहायक प्राध्यापक जयेन्द्र भारद्वाज के मागदर्शन में विधि के छात्र/छात्राओं ने जिला कारागार (जेल) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे एवं ज्ञानांशु भारती जेलर द्वारा विद्यार्थियों के विधिक प्रश्नों की जानकारी दी गयी। साथ ही महिला बंदियों को दी जाने वाली सुविधायें, विचाराधीन कैदियों और सजायाफ्ता कैदियों की मुलाकात और उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। इसी के साथ साथ डिप्टी जेलर द्वारा छात्र/छात्राओं जिला जेल में बंदियों की संख्या उनके भोजन, स्वल्पाहार, मनोरंजन, शिक्षा, चिकित्सा और श्रम के मानदेय आदि के विषय में जानकारी दी गई। इसी क्रम में डिप्टी जेलर ज्ञानांशु भारती द्वारा विधि की छात्र/छात्राओं को न्यायिक अभिरक्षा में व्यक्तियों को दी जाने वाली सुविधायें विधिक साक्षरता की जानकारी साथ ही उन्हें उनके धार्मिक रीति रीवाज, परम्पराओं आदि के विषय में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ० अमृता सिरपुरकर, श्रीमति प्रतिभा शक्रवार, सहायक प्राध्याप्रक श्रवण बन्देवार, सचिन बाजपेयी, आनन्द बाजपेयी, विनोद झावरे, अखिलेश पाण्डेय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा भी जेल अधीक्षक एवं डिप्टी जेलर सहित समस्त जेल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया गया इस दौरान स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे

