छिन्दवाड़ा/ 24 दिसंबर 2023/ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग छिन्दवाड़ा के सदस्य श्रीमती नीता मालवी एवं श्री मोहन सोनी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विचार गोष्ठी संपन्न हुई। आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने संबंधी चर्चा कर उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुजूर ने बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के सदस्यों द्वारा उपभोक्ता न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं को बाजार से खरीदी की जाने वाली सामग्री को क्रय किये जाने सबंधी जानकारियां और सामग्री क्रय के बाद ठगी होने पर उपभोक्ता न्यायालय में किस प्रकार परिवाद/सुनवाई की जा सकती है, के सबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। आयोग की सदस्य श्रीमती नीता मालवी ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्येश्य से उपभोक्ता जागरूकता समिति गठित किये जाने का सुझाव दिया और आयोग के सदस्य श्री मोहन सोनी द्वारा नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों, दण्डों व मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि के सबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सहायक आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजु मरावी व श्री गीतराज गेडाम, वेयर हाउस जिला प्रबंधक श्रीमती मंजु चौरे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पुरूषोत्तम भंडोरिया और नापतौल निरिक्षक श्री शैलेंद्र सिंग, विपणन संघ व खाद्य औषधी प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता और उपभोक्ता उपस्थित थे।

