छिन्दवाड़ा/13 दिसंबर 2023/ यूनिसेफ ममता संस्था और उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल संरक्षण मिशन वात्सल्य और बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत आज शासकीय महाविद्यालय उमरानाला में जेंडर फोरम के सदस्यों की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई। इस अवसर पर जेंडर चैंपियन सदस्यों को पॉवर प्ले, जीवन कौशल गतिविधियों के माध्यम से जेंडर और बाल संरक्षण के मुद्दों पर जानकारी दी गई एवं समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करने की जानकारी दी गई । उल्लेखनीय है कि राजा शंकर शाह विश्विद्यालय से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय सौंसर, बिछुआ, चौरई, चाँद, उमरानाला और विधि महाविद्यालय छिंदवाडा के विद्यार्थियों का जेंडर फोरम का गठन किया है। इसमें विद्यार्थियों द्वारा बाल संरक्षण और जेंडर के मुद्दों पर पैरवी और जागरूकता गतिविधियाँ की जाती है ।
कार्यशाला में बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर नागेश द्वारा विद्यार्थियों को बाल संरक्षण के मुद्दों पर जागरूकता व जेंडर भेदभाव के प्रति अपने नजरिये में बदलाव एवं स्वयं को और समाज को बदलने की बात करते हुये उमंग, जीवन कौशल और शक्ति ऐप के विषय में जानकारी दी गई । ममता संस्था के प्रतिनिधि श्री नीलेश दुबे ने जीवन कौशल को गतिविधियों के माध्यम से समझाकर स्व-जागरूकता का सन्देश दिया । कार्यशाला में शासकीय महाविद्यालय उमरानाला के प्राचार्य श्री एन.के.राव ने विद्यार्थियों को स्वयं को अपनी सोच बदलने और लोगों को इस विषय पर जागरूक करने का सन्देश दिया। विद्यार्थियों द्वारा जेंडर और बाल संरक्षण विषय पर अपने निजी अनुभव साझा किये गये जिसमें उन्होंने लड़कियों को उच्च शिक्षा व नौकरियों में लड़कियों की कम भागीदारी के साथ ही संपत्ति में अधिकार नहीं मिलना या लड़कियों के साथ लड़कों जैसा व्यवहार नहीं करना, लड़कियों के जन्म के समय दुखी होना आदि की जानकारी दी । कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों द्वारा जेंडर व बाल संरक्षण के मुद्दों पर पैरवी और जागरूकता के अंतर्गत भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के आधार पर कार्य योजना बनाकर प्रस्तुतीकरण दिया गया । विधि महाविद्यालय के जेंडर चैंपियन दल द्वारा बेटी बचाओ -बाल संरक्षण पर एक लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय सौंसर की सहायक प्राध्यापक सुश्री इंदु, शासकीय महाविद्यालय बिछुआ की श्रीमती मीना ठाकरे, विधि कालेज की सहायक प्राध्यापक श्रीमती दमयंती कटरे व उमरानाला महाविद्यालय की जेंडर फोरम प्रभारी श्रीमती गौरी बेदी सहित चौरई, चाँद, उमरानाला आदि महाविद्यालय के जेंडर फोरम के प्रभारी सहित 100 से अधिक जेंडर चैंपियन प्रतिभागियों ने सहभागिता की ।

