तलाक तक पहुंचा प्रकरण नेशनल लोक अदालत में सुलझा
जुन्नारदेव ---- जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नारदेव द्वारा दीपराज कवड़े जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नारदेव के नेतृत्व में 9 दिसम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन कराया गया, लोक अदालत का शुभारंभ दीपराज कवड़े, वी- पी- सोलंकी, राहुल डोंगरे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सलीमुद्दीन खान, खण्डपीठ सुलकर्ता सदस्य, समस्त बैंक शाखा प्रबंधक, नगर पालिका जुन्नारदेव व दमुआ के अधिकारी कर्मचारीगण, विद्युत वितरण केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगणों उपस्थिति में संपन्न हुआ।
नेशनल लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय में लंबित पारिवारिक प्रकरण जो कि पति पत्नी के मध्य आपसी विवाद के चलते न्यायालय में वर्षो से लंबित था प्रकरण में न्यायाधीश डोंगरे द्वारा दोनो पक्षो को समझाईस दी जाकर उनके प्रकरण का निराकरण किया गया साथ ही न्यायाधीशगणों की उपस्थिति न्यायालय परिसर में एक दूसरे को माला पहनाई तथा न्यायाधीशगणों द्वारा दोनो पक्षों को पौधा सौंप कर न्यायालय से विदाई दी गई। इसी प्रकार न्यायालयों में लंबित अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाकर समस्त पक्षकारों को पौधे वितरित किये गये।
नेशनल लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय जुन्नारदेव के न्यायालयों से क्रमशः प्रकरणों को निराकरण किया गया जिला न्यायाधीश कवड़े व्दारा कुल 25 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें दांडिक प्रकरण 01, मोटर दुर्घटना संबंधी प्रकरण 10, हिन्दू विवाह अधिनियम के प्रकरण 10, व्यवहार वाद के 4 प्रकरणों का निराकरण किया गया। न्यायाधीश सोलंकी व्दारा कुल 24 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 19 दांडिक प्रकरण, 04 चैक अनादरण के प्रकरण, व्यवहार वाद का 1 प्रकरण का निराकरण किया गया। इसी प्रकार न्यायाधीश डोंगरे द्वारा कुल 23 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें 10 दांडिक प्रकरण, विविध दांडिक के 09 प्रकरण, व्यवहार वाद 4 प्रकरण एवं व्यवहार न्यायालय तामिया में न्यायाधीश ज्योति चतुर्वेदी भारद्वाज द्वारा 19 दांडिक प्रकरणाे का निराकरण किया गया। इस प्रकार कुल 49 दांडिक प्रकरण चैक अनादरण के 4 प्रकरण विविध दांडिक के 9, मोटर दुर्घटना संबंधी प्रकरण 10, हिन्दू विवाह अधिनियम के प्रकरण 10, प्रकरण सिविल के 9 प्रकरण का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किया गया।
नेशनल लोक अदालत में अन्य विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक व फाइनेंस के 1 प्रकरण मे 387000 समझौता तथा लगभग रूपये की वसूली की गई, इसी क्रम में का समझौता नगर पालिका के जलकर संबंधी 18 प्रकरणो में 34080 रूपये व संपत्ति कर के 26 प्रकरणो में 109525 रूपये का समझौता कराया गया। सुलहकर्ता सदस्य के रूप में अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, अजय मालवीय एवं विजय पवार द्वारा सुलहा कराई गई।

