किसान परिवार की बेटी एवं बहु के शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर हुआ चयन, मुलताई
छिंदवाड़ा :- जिले की बहू कहो या बेटी ने स्कैम एंड महिला कहो या बेटी का सम्मान, शिक्षा विभाग में सहायक नेता पद पर नामांकित जिले की महिला कहो या बेटी ने एक नई ऊर्जा दी, जिससे चारों ओर सूर्यवंश परिवार की बेटी की भूरी-भूरी की सराहना हुई। की जा रही है... प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मां ताप्ती की नगरी मुलताई विकासखंड में ग्राम चिखलीकलां के सामान्य परिवार एवं किसान साहबलाल सूर्यवंशी की बहु श्रीमती विजेता सूर्यवंशी का चयन एमपी पीएससी (एमपीपीएससी 2019) के माध्यम से सहायक शिक्षक, शिक्षा के पद विभाग पर हुआ है...विवाहितों के पति श्री पंकज सूर्यवंशी मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भोपाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं...विवाहिता के पति श्री पंकज सूर्यवंशी मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भोपाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं... अपनी सादगीपूर्ण शादी करने के कारण भी चर्चा में रही है, इनमें से इसी साल रजिस्टर्ड विवाह कर चुकाई गई विवाह खर्च की राशि को अपने पंकवि फाउंडेशन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की शिक्षा के लिए खर्च करने का दिशाहीन कदम उठाया गया है, संस्थापक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिकारी जिसमें समाज के सहयोगी दलों ने अभिनय किया था...विजेताओं के चयन से परिवार में खुशियों का माहौल है, विजेताओं ने अपने स्वर्गीय किसान पिता श्री गंगाप्रसाद सूर्यवंशी का अपनी बेटी को दोस्त बनाने का सपना पूरा किया है, विजेता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सास-ससुर, शिक्षक गण, भाई, दोस्तों और धनबादो के साथ विशेष रूप से दिया है। - पिता के सपनों को साकार किया गया है... बेहद अविश्वसनीय चीजों का सामना करते हुए, अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर इस काबिल बनाया के आज विजेताओं ने साबित कर दिया है, कि बेटियों पर किसी का जोर नहीं है, वो दुनिया फतह कर सकती है, श्रीमती सूर्यावंशी ने दरखास्त करते हुए कहा कि समाज में बैठे मठाधीशों द्वारा लड़कियों को सिर्फ एक मौका देना जरूरी है,गर्ल्स मैक के नतीजे 100% देने की क्षमता रखते हैं…”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा आज चरितार्थ हुआ है…. मित्र पर्यावरण शिक्षक श्री आर.के. ओरिएंटल, श्री अशोक पचोरिया, श्री बाबूलाल सूर्यवंशी, लेफ्टिनेंट शेखर ब्राह्मण, विलासिता श्री साविल्ला गौर, शिवाजी पूजा सूर्यवंशी (आरपीएफ एसआई), श्रीमती आशा सूर्यवंशी, आकाश सूर्यवंशी (भारतीय सेना), सौंदर्य सूर्यवंशी, बेंजामिन सूर्यवंशी, विजय सैंडिल, डॉ. चन्द्रभान रघुवंशी, गुलशन झाड़े, श्री सुरेश महाराजा, राकेश राठौड़, सुखवेन्द्र नरवरिया सहित पुलिस एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही कर्मचारियों के मित्र और परिवारजनों ने विजेता सूर्यवंशी को इस सफलता पर पूरी साडी शुभकामनाओं के साथ बधाई शुभकामनाएँ दीं…।

