खाध अधिकारी को शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं, अब करेंगे आंदोलन
छिंदवाड़ा:-तहसील क्षेत्र के ग्राम तारा में पिछले पांच माह से राशन न मिलने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।तारा पंचायत में नईकिरण स्व सहायता समूह की राशन की दुकान से किया जाता है। जहां पांच माह से लगातार ग्रामीणों को बहाना बनाकर राशन विक्रेता वापस लौटा देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन दुकानदार ने उनसे पीओएस मशीन पर तो अंगूठे लगावा लिए लेकिन अब राशन देने में टालमटोल कर रही है।पंचायत के सरपंच अरविंद कवरेती समेत ग्रामीणों के मुताबिक इस मामले में खाध आपूर्ति अधिकारी रवि कुमरे समेत संबंधितों को भी शिकायत की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने से उनके हक का राशन उन्हें नहीं मिल सका है।
----------------------------------------
खाध अधिकारी-राशन विक्रेता ने दिया फोन पर टालमटोली जवाब
तारा पंचायत मे आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के दौरान सैंकडों ग्रामीणो ने अपनी आवाज उठाते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन साहू ने यह बात बताई. वही सरपंच अरविंद कवरेती ने बताया कि सबंधित समस्याओं को लेकर पंचायत के माध्यम से खाध आपूर्ति अधिकारी रवि कुमरे को भी लिखित शिकायत की गयी.किंतु वह इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है.इधर ग्रामीणो कि समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए खाध विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को माइक से मंच पर आने को कहा गया.लेकिन सबंधित यात्रा खाध विभाग के आलाधिकारी नदारद दिखाई दी.जिसके बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री साहू ने खाध अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कि तो जिस पर उन्हें टालामटोली जवाब दिया.इसके बाद राशन विक्रेता से चर्चा कि तो उन्होंने कहा कि उनकी एक जांच चल रही है वह इस बारे मे अभी कोई भी बातचीत नही कर सकती है इस तरह जवाब देकर फोन काट दिया गया.इधर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन साहू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर मनोज पुष्प व प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से किए जाने का आश्वासन दिया.
--------------------------------------------
समूह कि अध्यक्ष-सचिव भी नही जानती कौन है विक्रेता
सबंधित मामले को लेकर जब नयीकिरण स्व सहायता समूह तारा की अध्यक्ष उषा पेठे और माया विशवकरमा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने राशन विक्रेता को अब तक नही देखा वह कौन है और न ही नाम मालूम है.इसके उनके पास न तो विक्रेता का मोबाइल नंबर है।उन्हें सिर्फ़ इतना पता है छिंदवाड़ा से आती है।उन्होंने आगे बताया कि तीन वर्ष पहले हमारे यहा राशन दुकान खुली थी हमे उतना कोई नालेज व जानकारी नही थी. तत्कालीन खाध अधिकारी एनएस वरकड़े द्वारा छिंदवाड़ा दुकान चलाने के लिए विक्रेता को साथ लाये थे जिन्होंने कहा कि आप इन्हें राशन दुकान चलाने के लिए दे दीजिए.
राशन नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन
तारा पंचायत के ग्रामीणो ने बताया कि उन्हें अपने हक का पांच माह का राशन नहीं दिया गया तो वह आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों से इस मामले कि शिकायत सबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र मे कर चुके है।
इनका कहना
यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान मे लाया गया है.इस मामले मे मै जिला खाध आपूर्ति अधिकारी से बातचीत करके आगे बताता हु।
सुधीर जैंन,एसडीएम छिंदवाड़ा

