बिछुआ- कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं,
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान ली जाए।
किसान परिवार में जन्मे उल्हावाड़ी निवासी रामकुमार सिंह जो पेशे से किसान है,उनके सुपुत्र शुभम सिंह जिनका एमपीपीएससी2019 परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें शुभम सिंह ने उद्योग विभाग अधिकारी बनकर परिवारजनों एवम समाज को गौरान्वित किया है।उनकी इस उपलब्धि पर उल्हावाड़ी के ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है,एवम पुत्र और उनके माता पिता को हृदय से धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रेषित की।

