छिन्दवाड़ा/ राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 107 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, सीमाकंन व बंटवारा करने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, अवैध कब्जा हटाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, पारिवारिक पेंशन दिलाने, जीपीएफ की राशि दिलाने, अनुग्रह सहायता राशि दिलाने, नाली व सड़क निर्माण कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री बोपचे ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम मरकाढाना के श्री श्याम यदुवंशी ने संबल योजना का लाभ दिलाने, ग्राम चांवलपानी के श्री श्रीराम ने रेलवे व बस का दिव्यांग पास बनाने, ग्राम लालगांव के श्री दुर्गेश पाल ने भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम खमरिया के श्री सुनील बरकड़े ने उसके खेत के सामने बनाये जा रहे रपटे के कार्य पर रोक लगाने, ग्राम बाड़ेगांव के श्री मनकलाल उईके ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम बरेलीपार के श्री बिरमा उईके ने संबल कार्ड से सहायता राशि दिलाने, ग्राम बसुरियाखुर्द के श्री हरिओम मर्सकोले ने माता-पिता की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम करेर के श्री सुरेश इनवाती ने पेंशन राशि दिलाने, छिंदवाड़ा नगर के लोनिया करबल के श्री राजेन्द्र कुमार नागोतिया ने आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, वार्ड नंबर-9 झण्डा के वार्डवासियों ने पेयजल समस्या का निराकरण करने, छोटी बाजार के श्री सुमरन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, मोहन नगर के श्री नरेश बाधवानी ने पाटनी काम्पलेक्स के पार्किंग स्थल से अतिक्रमण हटाने व वार्ड क्रमांक-एक काराबोह के श्री मोहन धुर्वे ने भूमि का रिकार्ड दुरूस्त करने, ग्राम करलई के श्री अरविंद ठाकुर ने वाहन की किराया राशि दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।

