छिन्दवाड़ा/ 30 जनवरी 2024/ राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 114 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, अतिक्रमण हटाने, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, वेतन दिलाने, विवाह प्रोत्साहन राशि दिलाने, छात्रवृत्ति व आवास योजना की राशि दिलाने, अनुग्रह सहायता राशि दिलाने, सड़क निर्माण कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री बोपचे ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम तिकाड़ी के श्री भुवन पहाड़े ने नल-कूप खनन करने, ग्राम घाटपिपरिया की श्रीमती विनीता भलावी ने पति की मृत्यु होने पर संबल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम सारना की श्रीमती रामवती चौकसे ने घरेलू विद्युत कनेक्शन दिलाने, ग्राम लिंगा के श्री सत्यनारायण शर्मा ने जमीन का पुन: सीमांकन कराने, ग्राम शीलादेही के श्री गोधन कवरेती ने पुत्र की कुएं में डूबने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम जमुनिया के श्री राहुल शेंडे ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, ग्राम जटलापुर के ग्रामवासियों ने शासकीय माध्यमिक शाला के खेल मैदान का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने, छिंदवाड़ा नगर के गुलाबरा की श्रीमती सरस्वती उईके व बसंत कॉलोनी की श्रीमती संगीता बाथरे ने बेटे के इलाज कराने, छत्रपति शिवाजी वार्ड नंबर-25 तारा कॉलोनी की श्रीमती दुर्गा खरपुसे ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने, खापाभाट की श्रीमती कविता धुर्वे ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व गुलाबरा के श्री सत्यम कराड़े ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, ग्राम रामगढ़ी के श्री गौरव साहू ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम जामढाना की श्रीमती कमलसी भारती ने भूमि का पट्टा बनाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश कुमार मेहरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।

