कंपनी के 48 लाख रुपए की लागत से हो रहा निर्माण कार्य
शारदा खदान में 48 लाख रुपए की लागत से बन रही है बाउंड्री वॉल
बाउंड्री वॉल के शुरुआती दौर में ही दिख रहा है भ्रष्टाचार
चल रहे निर्माण कार्य में सिविल विभाग दोषी नागपुर मुख्यालय में होगी शिकायत
छिंदवाड़ा अंम्बाडा़ सिविल विभाग की घोर लापरवाही से कंपनी ( वे.को.ली.) के 48 लाख रुपए व्यर्थ में बर्बाद होंगे इस बात के आसार दिखायी देने लगे हैं, कंपनी के इस 48 लाख रुपए की लागत से निर्माण हो रहा है ,यह निर्माण कार्य शारदा खदान में हो रहा है , यहां पर बाउंड्री वॉल बन रही है, इस निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में ही भ्रष्टाचार दिखने लगा है, और भ्रष्टाचार करेगा क्यों नहीं एक तो काम बिलो में लगा वही अधिकारी से ले सिविल विभाग एवं बिल बनाने वाले सभी को 15% कमीशन देगा, साथ ही कुछ राशि अपने लिए भी निकलेगा जो आज इतनी मेहनत एवं जी हुजूर कर रहा इसके लिए घटिया निर्माण करना ही पड़ेगा, बहर हाल इस घटिया निर्माण कार्य में सिविल विभाग पूर्ण रूप से दोषी है, इस निर्माण कार्य की शिकायत मुख्यालय नागपुर होगी एवं शिकायत सही पाई जाती है, तो सिविल विभाग अप क्षेत्र अंम्बाडा़ और कान्हान क्षेत्र पर कार्य वाही हो।
सनद रहे की कंपनी प्रतिवर्ष अपने भिन्न-भिन्न मदो के जरिए करोड़ों रुपए खर्च करती है, जिसमें उनके मूल मंसा यह होती है ,कि निवास रत जनों से ले खान परिसर में हो रहे कार्यों का लाभ लोग एक लंबे समय तक ले जो यहां होता नहीं इसमें महत्वपूर्ण तथ्य यह है, कि रुपया तो खर्च हो जाता है, किंतु इस राशि से हुए निर्माण कार्य को मात्र तीन माह बाद देखे तो आसानी से पता चल जाएगा ,कि निर्माण में भ्रष्टाचार है, या नहीं।
शारदा खदान में बन रही बाउंड्री वॉल
इसी क्रम में उप क्षेत्र अंम्बाडा़ के अंतर्गत आने वाली भूमिगत कोयला खदान में लगभग 48 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल बन रही है, वैसे तो इस निर्माण कार्य के लिए कंपनी ने 80 लाख रुपए की राशि खर्च हेतु रखी थी, किंतु ठेकेदार ने 32% बिलों में काम ले बाउंड्री वालों का निर्माण कर रहा है।
शुरू में भ्रष्टाचार दिखने लगा।
बहर हाल शारदा खदान में जो बाउंड्री वॉल बन रही है उसमें शुरुआत में ही भ्रष्टाचार दिखने लगा ,और ठेकेदार घटिया कार्य क्यों नहीं करेगा एक तो काम बिलो लिया फिर 15% कमीशन बाते फिर काम भी कर तो कैसे रुपया घर का तो लगाएगा नहीं अभी तो यही थूक लपेटू कार्य कर रुपया अपने लिए भी बचाएगा इसी के चलते इस बाउंड्री वॉल के निर्माण में भ्रष्टाचार ऊपर ही दिखने लगा, प्लास्टर में सीमेंट की मात्रा कम घटिया रेत नाले की कापू रेत निर्माण के बाद तराई ना करना कालम में जो रिंग 06 इंच पर होना चाहिए वह 1फिट लग रही है, इस बात को देखने का समय सिविल विभाग के पास नहीं है,
मुख्यालय नागपुर में होगी शिकायत
शारदा खदान में बन रही बाउंड्री वालों जहां बेहद घटिया दर्जा वही तराई भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है ,इस बात की मय फोटोग्राफ के साथ मुख्यालय नागपुर में शिकायत होगी, ताकि घटिया निर्माण करने वाले खान अधिकारी एवं सिविल विभाग पर कार्यवाही हो ताकि भविष्य में ऐसा करने का साहस ने जुटा सके।

