जुन्नारदेव. थाना जुन्नारदेव के द्वारा बुलेट गाड़ियों के साइलेंसर का दुरूपयोग करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। थाना प्रभारी आरपी कवरेती ने बीते दो दिवस पूर्व आधा दर्जन से अधिक बुलेट चालकों को हिदायत देते हुए उन पर चालानी कार्रवाई की एवं उन्हें आगामी समय में वाहन में कान फोडू साइलेंसरों का उपयोग न करने की कड़ी हिदायत दी थी। शनिवार को पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बुलेट | वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
आधा दर्जन से अधिक बुलेट चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई
January 07, 2024
0
आधा दर्जन से अधिक बुलेट चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई
Tags

