हजारों लोगों ने किया अविरल जलधारा में स्नान
हजारों लोगों ने किया अविरल जलधारा में स्नान
जुन्नारदेव ----- मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर अनेकों धार्मिक स्थलों पर मेले आयोजित किए गए इसी कड़ी में नगर की समीपस्थित ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के पहली पायरी मंदिर में मकर संक्रांति के उपलक्ष में भव्य मेला आयोजित हुआ, जहां पर समूचे जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिले और प्रदेश के लोग भी यहां पहुंचे और पूजा, अर्चन और दर्शन किया। मेला परिसर में गुपचुप चाट के ठेलो के साथ-साथ खिलौने और गुब्बारे की दुकानें सजी नजर आई आकर्षक झूलों ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया।
सुबह से अविरल जलधारा में स्नान करने लगा भक्तों का ताता ----- पहली पारी में प्रवाहित अविरल जलधारा का अपना विशेष महत्व है जहां पर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पहली पायरी की अविरल जलधारा में स्नान कर लोगों ने पूजा अर्चना की और भगवान शिव का अभिषेक किया गौरतलाप हो की मकर संक्रांति को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत द्वारा जलधारा कुंड का निर्माण भी किया गया था जहां पर बड़ी संख्या में भक्तों ने डुबकी लगाई देर शाम तक जुन्नारदेव विशाला में बड़ी संख्या में लोगों का हम उपस्थित था जगह-जगह पिकनिक और भंडारे का आयोजन भी हुआ।

