चावलपानी
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत माहुलझिर थाने के शासकीय हाई स्कूल, चावलपानी में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें उपस्थित विद्यालय के प्राचार्या एल पी वाडीबा, थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही यातायात सिगनलों एवं संकेतकों से परिचय कराया गया। थाना प्रभारी ने बच्चों को हेलमेट ना लगाने तथा सीट बेल्ट ना लगाने से दुर्घटना होने की स्थिति में उन्हें व परिवार को होने वाली परेशानियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। वही asi शर्मा द्वारा बच्चों को यातायात नियमों, सड़क चिन्ह, ड्राईविंग लाईसेंस से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही वाहन चलाते समय सड़कों पर लगे मार्ग संकेतों के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया। बच्चों से यातायात से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए । इस दौरान घर और परिवार के लोगों को भी प्रचार प्रसार करते हुए जागरुक करने के लिए ,स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चो को माहुलझिर थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमो की जानकरी देते हुए कहा कि ये नियम हमारे जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क सुरक्षा पखबाडा का मूल उद्देश्य लोगों को जागरुक करने के साथ ही सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर हो रहे हादसों का जोखिम कम करने के लिये
सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने/जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान जिले के साथ साथ थाना छेत्र में चलाया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों का पालन करना है।
कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य एल पी बाड़ीवा ,थाना प्रभारी रविन्द्र पवार,Asi शर्मा ,अतिथि शिक्षक सहित विद्यालय के लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

