कार्यक्रम में तामिया जनपद अध्यक्षा श्रीमती तुलसा परतेती एवं घानाकौडिया सरपंच श्रीमती रामवती भारती एवं भूतपूर्व सरपंच छोटेलाल भारती एवं ईश्वर सिंह परतेती उपस्थित रहे । प्रशिक्षण में उपवनमंडलाधिकारी तामिया श्री हरीशचंद्र बघेल, श्री बी. जी गोस्वामी अनुभूति मास्टर ट्रेनर एवं परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु विश्वकर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।एक्सलेंस स्कूल से प्राचार्य श्री सानेर एवं शिक्षक उपस्थित रहेI
पश्चिम हिंदवाडा वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र
January 10, 2024
0
पश्चिम हिंदवाडा वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र तामिया (सा.) में वर्ष 2023-24 का अनुभूति सह जागरुकता शिविर झिंगरिया वाटरफाल एवं इकोपर्यटन स्थल पर समपन्न हुआ । इस वर्ष यह शिविर" मैं भी बाघ " थीम पर केन्द्रित था जिसमें एक्सीलेंस स्कूल के 150 बच्चों को प्रशिक्षित किया गया ।
Tags

