और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करने का कार्य जारी
राजस्व महाअभियान के अंतर्गत अभी तक जिले के 1739 ग्रामों में से 1500 ग्रामों
में खसरा/बी-1 का वाचन कार्य पूर्ण और 740 राजस्व प्रकरणों का हुआ निराकरण
छिन्दवाड़ा/ 23 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा 15 जनवरी से राजस्व महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 29 फरवरी 2024 तक चलेगा । इस अभियान के दौरान राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करने का कार्य जारी है । कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिले में इस महाअभियान के अंतर्गत राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती आदि का समय सीमा में निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आर.सी.एम.एस. पर दर्ज कराना, नक़्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन और समग्र का आधार से ई-केवायसी व खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आम जन की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस राजस्व महाअभियान के अंतर्गत अभी तक जिले के 1739 ग्रामों में से 1500 ग्रामों में खसरा/बी-1 का वाचन और 740 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।
अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व महाअभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि जिले में अभी तक नामांतरण के 1666 प्रकरणों में से 548 प्रकरणों, बंटवारा के 637 प्रकरणों में से 151 प्रकरणों, सीमांकन के 28 लंबित प्रकरणों में से 13 प्रकरणों और अभिलेख दुरुस्ती के लंबित 78 प्रकरणों में से 28 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है तथा नक्शा तरमीम के अंतर्गत 448 नक्शों का बटांकन किया जा चुका है। साथ ही जिले के समग्र आईडी को आधार व भूमि से लिकिंग करने के कार्य के अंतर्गत 2672 भूमि स्वामियों की ई-केवायसी की जा चुकी है।

