पंचायत बाॅडी एंव ग्रामीणो ने बताया कि इसके पुर्व मे भी अधुरी पुलिया का मुल्यांकन कर राशी का आहारण कर शासन को चूना लगाकर राशी डकार लिया गया है।
छिंदवाड़ा ।बिछुआ से लगभग 20 कि.मी कि दुरी पर स्थित ग्राम पंचायत थोटामाल मे उप सरपंच एंव पचों के द्वारा सचिव सरपंच पर पुलिया निर्माण मे गम्भीर आरोप लगाए है पंचायत बाडी गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर सी.ई.ओ.सुरेश कुमार इंदौरकर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि थोटामाल सरपंच एंव सचिव कि मिलीभगत से पुलिया का ठेका स्थानीय ठेकेदार को दे दिया गया है जो शासन के नीयामो के विरूद्ध कार्य कराया जा रहा है।ठेकेदार लोकेश साहू एवं राजेंद्र मिनोटे के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है खुदाई भी कम कराया गया है गिट्टी मानक से बडी है रेत लोकल नाले कि मिट्टी युक्त लगाकर गुणात्मक गलतियां कि जा रही है कहने को तो विभागीय इन्जीनियर कि देखरेख मे होना चाहिए पर कमीशन के चक्कर मे देखना भी गवारा नही है अब शिकायत के बाद देखना है कि कार्यपालन अधिकार क्या कार्रवाई करते है। यदि जनपद पंचायत बिछुआ कार्रवाई नहीं करती है तो समस्त पंचायत बॉडी मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत की जाएगी
अभी-अभी थोटामाल उपसरपंच, पंचगण एवं ग्रामीणों द्वारा आवेदन पत्र दिया गया है, मैं उसकी जांच करवाता हूं
वर्सन सुरेश कुमार इंदौरकर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत बिछुआ

