वार्ड नंबर 3 में सड़क और नाली निर्माण कार्य हुआ पूर्ण
25 वर्ष बाद वार्ड वासियों को मिली सुविधा
जुन्नारदेव -----नगर के वार्ड क्रमांक 3 के रहवासियों को लगभग 25 वर्ष बाद सड़क और नाली की सौगात प्राप्त हुई है इसके पूर्व वार्ड क्रमांक 3 में सड़क और नाली के बुरे हाल थे जिसके कारण बारिश के दौरान वार्ड वासियों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता था लंबे समय से वार्ड वासियों की सड़क और नाली की मांग अब पूर्ण हुई है जिसके लिए वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद रमेश सैलोडे को धन्यवाद दिया है। वार्ड वासी रामू सोम कुमार सचिन मालवी नितेश पांसे, दिलीप कापसे, संतोष यादव, आदि ने वार्ड में नाली निर्माण और सड़क निर्माण को एक अच्छी पहल बताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद प्रेषित किया है।

