फर्जी कॉल कर सचिवों को दी जा रही धमकी
जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत के सचिवों को लगातार फर्जी कॉल पर लोकायुक्त से जांच संबंधी शिकायत की धमकी मिल रही है। फर्जी कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा कहा जाता है कि मैं मंत्रालय से बोल रहा हूं और तुम्हारी नौकरी खतरे में आ जाएगी इस प्रकार की धमकियां देकर सचिवों को चमकाने का काम किया जा रहा है, उक्ताशय की सूचना सचिव स्वरूप मालवीय, इंन्दर विश्वकर्मा द्वारा दी गई है जिन्हें फर्जी कॉल किया जा रहे हैं, इनके अतिरिक्त अन्य सचिवों को भी इसी प्रकार से फर्जी कॉल कर धमकियां दी जा रही है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल नंबर 8960853979 से अनजान व्यक्ति द्वारा धमकी भरे कॉल किया जा रहे हैं। उन्होंने अन्य सचिव साथियों को भी ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने की बात कही है।

