शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाड़ा में
लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये लगाया गया शिविर
छिन्दवाड़ा/ परिवहन आयुक्त और कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में छिंदवाड़ा जिले के परिवहन विभाग द्वारा आज छिंदवाड़ा शहर के पोदार इंटरनेशनल स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराने के साथ ही ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिये प्रेरित किया गया तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाड़ा में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये शिविर लगाया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में 11 से 17 जनवरी 2024 के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत युवाओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने और ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिये प्रतिदिन जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाने के साथ ही उन्हें ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि परिवहन अधिकारी द्वारा स्वयं विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों की जानकारी देते हुये सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान रखने योग्य सावधानियों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया जा रहा है । साथ ही बच्चों से सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के विषय में उनके द्वारा बताई गई जानकारी का पुनर्अवलोकन किया गया और सही जवाब देने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कार्यकम के अंत में सभी विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन करने की शपथ भी दिलाई जिसमें पोदार इंटरनेशनल स्कूल व दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थयों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुये उत्साहित होकर अपनी रूचि दिखाई। उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाड़ा में लगाये लगे लर्निंग लायसेंस के शिविर में विद्यार्थियों ने राज्य शासन की निःशुल्क लर्निंग लायसेंस सेवा का बड़ी संख्या में लाभ लेते हुये अपने-अपने लर्निंग लायसेंस बनवाये।

