बिछुआ महाविद्यालय के ईको क्लब द्वारा तालाब को स्वच्छ किया गया।
बिछुआ न्यूज़:- बिछुआ में पानी से है हरियाली बिन पानी जीवन में बदहाली नारे के साथ शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के ईको क्लब द्वारा वेटलैंड मित्र ने ग्राम पंचायत झामटा में स्थित तालाब की साफ सफाई की गई। पर्यावरण वन एवम जलवायु मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 15 से 25 जनवरी तक सेव वेटलैंड अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को धरातल पर सफल बनाने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर पी यादव के निर्देशन में ईको क्लब प्रभारी डॉ नवीन कुमार चौरसिया के नेतृत्व में विद्यार्थियों के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्राचार्य डॉ आर पी यादव ने हरी झंडी दिखाकर वेटलैंड मित्र को लाइफ मिशन की शपथ के साथ रवाना किया। विद्यार्थियों ने जल है तो कल है, प्रकृति के दुश्मन तीन पन्नी पाउच पॉलीथिन आदि नारों के माध्यम से रैली निकालते हुए ग्राम झामटा में स्थित तालाब पहुंचकर तालाब के किनारे पड़े पॉलीथिन, कूड़ा करकट को साफ किया गया। सफाई के उपरांत नागरिकों से तालाब को स्वच्छ रखने की अपील की गई। इस जागरुकता अभियान में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ शशि उइके, डॉ नसरीन अंजुम खान, डॉ विपिन मोखलगाय, अजीत सिंह गौतम, डॉ अजीत डेहरिया, भोजराज झारबड़े, शिवानी सोनी एवम वेटलैंड मित्र गजानंद विश्वकर्मा, सुहानी, गीता, रामदुलारी, आदर्श, सुशील आदि का सराहनीय योगदान रहा।

