क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार चतर जी ने भारिया जनजाति के बीच कैंप लगाकर शासन की विभिन्न के बारे में बताया -- बटकाखापा बैंक प्रबंधक मनोज बघेल
बटकाखापा-- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा बटकाखापा द्वारा दिनांक 24 -1 -2024 को प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत हर्रई तहसील के अंतर्गत बटकाखापा के चिलक में भारिया जनजाति के ग्रामीणों को और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया और मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा के द्वारा कैंप लगाकर आयोजन भी किया गया इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार चतर और बटकाखापा शाखा प्रबंधक मनोज बघेल जनपद NRLM की ओर से ADO श्रीमती नंदनी ऊईके उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में भारिया जनजाति के कृषकों को बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं पशु केसीसी योजना और भी कई विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया और इसी योजना के अंतर्गत ऋण वितरण भी किया गया शिवम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के परिवार को 2 लाख का चेक भी वितरण किया गया एवं महिला समूह को भी NRLM योजना के अंतर्गत ऋण वितरण भी किया गया साथी बैंक बीसी द्वारा जीवन ज्योति जीवन सुरक्षा योजना अंतर्गत महिलाओं एवं पुरुषों का बीमा भी कराया गया इस आयोजन में भारिया जनजाति के महिला एवं पुरुष चिलक मढ़ी खिड़की घाट दिगदार बालूसार और भी कई आसपास के गांव की महिलाएं और पुरुष इस आयोजन के कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

