ग्राम पटनिया से बिलाबर होते हुए गारादेही तक पहुंची कलश यात्रा
जुन्नारदेव ----- समूचे विधानसभा क्षेत्र में श्री रामलला अयोध्या में विराजमान होने की धूम मची हुई है। ग्रामीण अंचलों में भी भव्य महोत्सव का आयोजन इस दौरान किया जा रहा है इसी कड़ी में जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटनिया से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो बिलावर होते हुए गरादेही तक पहुंची, जहां पर गारादेही मंदिर में कलश यात्रा का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ बच्चे और युवा, बुजुर्ग उपस्थित थे।

