जुन्नारदेव नए वर्ष का आगाज नगर में बड़े ही हर्ष और लाश के साथ किया गया रात्रि 12:00 बजे युवाओं ने नए वर्ष का स्वागत आतिशबाजी कर किया तो वही सोमवार सुबह से ही क्षेत्र के धार्मिक स्थल सहित पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ नजर आई नगर की सुप्रसिद्ध देवस्थली पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में लोगों का हुजूम उमर पाड़ा जहां पर अविरल जलधारा में स्नान कर लोगों ने भगवान शिव की पूजन अर्चना के साथ नए वर्ष से दिन की शुरुआत की तो वहीं माता हिंगलाज मंदिर परिसर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन अर्चन करने पहुंचे इसके अतिरिक्त पेंच नदी सुकरी प्राचीन हनुमान साइ मंदिर लोधेश्वर मंदिर रानी घाट तामिया छोटा महादेव गिरजा मैं बंजारी माई सहित अन्य पिकनिक स्पॉटों पर भी लोगों का हुजूम उमड़ा देर शाम तक धार्मिक स्थल और पिकनिक स्पॉटों पर लोग नए साल की खुशियां मनाते नजर आए।

