छिन्दवाड़ा/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आज पोआमा नर्सरी छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में 2 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने सहभागिता की।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय खोब्रागडे ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का सीमित मात्रा में उपयोग करने के साथ वैकल्पिक स्त्रोतों का उपयोग करें । वनमंडलाधिकारी पूर्व सामान्य वनमंडल श्री विजेन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में अनुभूति कार्यकम से संबंधित जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री पंकज शर्मा ने किया । इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवमोहर सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री मेहताब सिंह बघेल, प्रशिक्षु न्यायाधीशगण कु.प्रीति राठौर, कु.अवनी व्यास, कु.अक्षिता शुक्ला, कु.संयोगिता खत्री व श्री अभय ठाकुर, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी, सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा के शीतकालीन इंटर्नशिप विद्यार्थी और वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

