छिन्दवाड़ा/ अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में जिले में भी जगह-जगह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा जिसे दृष्टिगत रखते हुए कानून और शांति व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा आज देर शाम छिंदवाड़ा शहर के सभी मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पार्थ जैसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री के.सी.बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी.सिंह व एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी और पुलिस बल के वाहन शामिल थे।

