जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विधानसभा वासियों की भगवान शिव के प्रति विशेष आस्था है और शिव भक्त अपनी आस्था अनुरूप भगवान शिव को भारी भरकम त्रिशूल भेंट करने चौरागढ़ पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलीबट के ग्राम तराक के ग्रामीण शंकर बानवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 151 किलो का त्रिशूल निजी निवास से चौरागढ़ के लिए धूमधाम से निकाला जाएगा। स्थानीय ग्रामीण और परिजनों के सहयोग से इस बजनी त्रिशूल को चौरागढ़ में भगवान शिव को भेंट किया जाएगा। महादेव की भक्ति के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्त ग्रामीण क्षेत्र से निकलेंगे। वर्तमान में मेले में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और मेला प्रारंभ होते हैं त्रिशूल लेकर यात्रा के पड़ाव पर निकल पड़ेंगे।
151 किलो का बजनी त्रिशूल महादेव को होगा भेंट
February 28, 2024
0
151 किलो का बजनी त्रिशूल महादेव को होगा भेंट
Tags

