जुन्नारदेव ---- बुधवार सुबह परासिया से दमुआ बारात लेकर जा रहे ऑटो का एक्सल टूटने से नीमढाना के समीप कोहलिया गोलाई में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते ऑटो में बैठे बारातियों को हल्की-फुल्की चोटे आई है स्थानीय रहवासियों द्वारा तत्काल इसकी सूचना डूंगरिया चौकी में दी इसके बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव पहुंचाया गया है।
बारात से भरा ऑटो पलटा, बारातियों को आई चोटे
February 28, 2024
0
बारात से भरा ऑटो पलटा, बारातियों को आई चोटे
Tags

