पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और दस्तावेज के
सत्यापन का कार्य एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा 24 फरवरी को
छिन्दवाड़ा/ 19 फरवरी 2024/ राज्य शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय और आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 के परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और दस्तावेज का सत्यापन एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देशन में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में 24 फरवरी को प्रात: 10 बजे से एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और दस्तावेज का सत्यापन किया जायेगा ।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और दस्तावेज के सत्यापन के लिये 10 परीक्षण समितियों का गठन कर प्रत्येक परीक्षण समिति को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और दस्तावेज के सत्यापन का कार्य सौंपा गया है । उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय और स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं ।

