जुन्नारदेव ------- केन्द्र सरकार के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का आयोजन नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में किया। जिसमें शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त कर लाभावित किया। उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा धुर्वे ने उद्बोधन में कहा कि नगर में विकास कार्य प्रगतिरत है। अमृत -2 के तहत वाटर सप्लाई बक्स 619.6 लाख, डबलप आफ ग्रीन विभिन्न वार्डों में सड़क नाली निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। 55.18 लाख, कायाकल्प अभियान में 100 लाख, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय चरण में वार्डों में रोड, नाली, आंगनवाड़ी भवन, मंगल भवन, ग्राउंड सौंदर्गीकरण कार्य किए 300 लाख 70% कार्य पूर्ण हो गए। इसी योजना के तृतीय चरण में 150 लाख, चतुर्थ चरण में सीसी रोड नाली, ब्लाक, कार्यालय भवन अन्य कार्य में 500 लाख, केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी स्व रोजगार की 22 योजनाएं संचालित है जिसके लाभार्थी 18685 है जिन्हें 18 करोड़ 65 लाख 86 हजार रुपए की राशि वितरित की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना 655 हितग्राहियों को 14 करोड 54 लाख 50 हजार राशि प्रदान की। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के 1 करोड 58 लाख 1000 हजार रुपए, समाजिक न्याय विभाग कीपेंशन 1798 पात्र हितग्राहियों को 1 करोड 78 लाख 800 सौ रुपए वितरण किए गए। सरकार की समाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, अनुग्रह सहायता योजना, लाडली बहना, आयुष्मान भारत योजना, मध्यप्रदेश खाद्य पात्रता प्रबंधन प्रणाली के लाभार्थी 3011 है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्ध वस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, शहरी स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। विकसित भारत यात्रा के द्वितीय चरण में 62 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। खाद्यान्न पात्रता पर्ची, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना-3, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2, सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन 5 प्रधानमंत्री आवास के प्रथम किश्त 1 लाख रुपए के 7, पीएम आवास के अंतिम किश्त 50 हजार रुपए के 27 हितग्राही लाभान्वित किया गया। इस दौरान नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद भाजपा के पदाधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

