उमरेठ :-जन शिक्षा केंद्र परासिया के 14 प्राथमिक शाला में कक्षा दूसरी और तीसरी में अध्यनरत विद्यार्थियों का एफ. एल. एन. सर्वे का आयोजन दिनांक 19/2/2024 से 23/2/2024 के मध्य कक्षा 2 व 3 के छात्रों का मिडलाइन टेस्ट (सर्वे ) होना है।
इस हेतु शाला के कक्षा 2 व 3 पढ़ाने वाले शिक्षको एवं सम्बंधित नोडल जनशिक्षक की आवश्यक बैठक बीआरसी कार्यालय परासिया में रखी गई जिसमें जिले के जिला परियोजना समन्वयक जेके इड़पाची,राज्य शिक्षा केंद्र से एफ. एल, एन.प्रभारी हर्षिता शर्मा जनपद शिक्षा केंद्र परासिया के बी. आर. सी.श्याम कुमार गुनहरे एफएलएन प्रभारी कैलाश यदुवंशी की उपस्थिति में सर्वे कार्य की समीक्षा की गई । जनपद शिक्षा केन्द्र परासिया की ओर से जानकारी देते हुये जनशिक्षक वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि उपस्थित अधिकारियों द्वारा चयनित शालाओं के प्रधान पाठक एवं केंद्र के जन शिक्षक का एक दिन का उन्मुखीकरण कार्यक्रम परासिया में आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिले से आए सभी अधिकारियों के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में बीएसी जय राम सिंह, चंद्रशेखर कुशवाहा जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा, एजाज खान, राजेश गढेवाल, राजेश धुर्वे,प्रदीप सूर्यवंशी, विमल तारण, दुर्गेश पवार, आर. पी. हनोते,राजू वर्मा, संजय सिंह, वंदना राय के साथ चयनित शालाओ के संस्था प्रमुख एवं एफ. एल. एन.शिक्षक उपस्थित रहे ।

