छिन्दवाड़ा/ 16 फरवरी 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में प्रभारी अधिकारी सामान्य निर्वाचन एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्री गौरीश बारमाटे, लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री सुभाष गुलवाके, सहायक लेखाधिकारी श्री अशोक कुलस्ते व अन्य अधिकारी और राजनैतिक दल के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के सर्वश्री अलकेश लाम्बा, विजय झांझरी, सोहन बेलवंशी व बलराम डेहरिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस के सर्वश्री आनंद राजपूत, सुबोध गोराई व शेख खलील मंसूरी, बहुजन समाज पार्टी के श्री अब्दुल रब खान व श्री ज्ञानेश्वर गजभिये और आम आदमी पार्टी के श्री वीरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित थे ।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बोपचे ने बैठक में बताया कि राज्य शासन द्वारा और डीएव्हीपी द्वारा जिन मदों में शासकीय दर निर्धारित हैं, लोकसभा निर्वाचन के दौरान व्यय के लिये यही निर्धारित दरें लागू रहेंगी । उन्होंने व्यय के अन्य मदों में दर निर्धारण के प्रस्तावों को विस्तार से बताया तथा विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से लोकसभा निर्वाचन के दौरान व्यय की दरों का अनुमोदन किया गया ।

