छात्रावास के निरीक्षण में गुरुवार को छात्रावास के संचालन में अनियमितता पाई गई, वहीं दो
छात्राएं खुजली से पीड़ित भी मिली।आकस्मिक निरीक्षण के दौरानछात्रावास अधिक्षिका श्रीमति सुशीला कहार दो दिन से अनुपस्थितहोना पाया गया। आदिवासी कन्याआश्रम घानाउमरी में स्वीकृत सीट
50 हैं, निरीक्षण के दौरान 43 छात्राएंएवं एक रसोईया परमीला खुर्वे,चौकीदार उपस्थित थे। छात्राओं द्वाराअवगत कराया कि हमे सुबह भोजनमें दाल, चावल सब्जी, रोटी, मिलती है। रात्री भोजन 8 बजे दिया जाता
है। दोपहर 2 बजे नाश्ता मिलता है।पानी हम सभी हैण्ड पम्प से भरतेहै। छात्राओं ने बताया कि ठंड केमौसम में पानी भी गर्म करते है औरथाली भी हम ही धोते हैं। कुछ दिनपहले सभी छात्राओं को खुजली होगई है। जिसका उपचार भी देरी से कराया गया है। इस मामले में बीईओओपी जोशी का कहना है कि आदिवासी कन्या आश्रम में दो बालिकाएं खुजली की बीमारी से पीड़ित है। जिसकी शिकायत मिलने पर डॉक्टर पहुंच थे। शिक्षा समिति अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान अधिक्षिका अनुपस्थित थी।

