सेंटर के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर का कोर्स प्रारंभ किया।
तामीया रिपोर्टर निशा मालवी। छिंदवाड़ा जिला के तामिया में एकल ग्रामोत्थान केंद्र के माध्यम से चल रहे पाताल कोट तामिया के सिलाई सेंटर में आज दिनांक 10 फरवरी 2024 को महिला सशक्तिकरण के माध्यम से ब्यूटी पार्लर का कोर्स प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में जूम मीटिंग के माध्यम से p7 के जोनल हेड सुनील अग्रवाल ने पातालकोट तामिया को बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाई दी की सिलाई सेंटर में आज ब्यूटी पार्लर का कोर्स शुरू हुआ है इससे महिलाओं को आज अपने हाथ में एक और हुनर इस केंद्र के माध्यम से मिलेगा साथ-साथ आर्थिक उन्नति एवं अन्य जगह ब्यूटी पार्लर के लिए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आज हमारे गरीब महिलाओं को इस केंद्र के माध्यम से आत्मनिर्भर की कल्पना को हम साकार करने में एक कदम आगे बढ़े हैं उसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश की कोऑर्डिनेटर सरोज साहू को भी बधाई दी कि उन्होंने सैटलाइट सेंटर के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर का कोर्स प्रारंभ किया। p7 जोन के कोषाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल ने भी सबको ढेर सारी शुभकामनाएं दी। केंद्र की महिला अध्यक्ष किरण वाजपेई ने सभी महिलाओं के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया और कहा कि हम महिलाओं का सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर रोजगार से जुड़ेंगे और उनको आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में सदैव उनके साथ हूं और आज ब्यूटी पार्लर का कोर्स स्थानीय क्षेत्र के लिए बहुत ही जरूरी था ग्रामोत्थन यह कार्य यहां प्रारंभ किया संस्था को भी हम बहुत सारी बधाई देते हैं। ग्रामोत्थान अध्यक्ष गोपाल साहू ने आज एक नया आयाम की प्रारंभ में अपने क्षेत्र की गरिमा एवं आत्मनिर्भर महिला सशक्तिकरण के कार्य का बढ़ाने के लिए दान दाता परिवार विनीता एवम विशाल खेरा अमरीका को बहुत बहुत धन्यवाद दिया आज बनवासी क्षेत्र में नए आयाम को लाकर महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा योगदान का कार्य किया गया है ,इस केंद्र की सचिव ओमकार यदुवंशी ने सबका धन्यवाद दिया। दिलीप वाडिवा केंद्रीय सह योजना प्रमुख ने एकल की संकल्पना रखी वतन उपाध्याय युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष,सुश्री निशा मालवीय मीडिया प्रभारी ज्योति कनौजिया सिलाई सेंटर डिनर मयूरी यादव ब्यूटी पार्लर ट्रेनर एवं 33 महिलाओं की उपस्थिति रही।

