नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने ली पहली समय सीमा की बैठक
अधिकारियों को प्रत्येक सीएम हेल्पलाइन शिकायत की
विस्तृत जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए
समय सीमा में ही निराकृत हो समय सीमा के प्रकरण-नवागत कलेक्टर श्री सिंह
शासन की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का हितग्राहियों
को समय पर मिले लाभ-नवागत कलेक्टर श्री सिंह
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में तत्काल डॉक्टर पदस्थ करने के निर्देश
छिन्दवाड़ा/ 12 फरवरी 2024/ नवागत कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने आज समय सीमा प्रकरणों की पहली समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सभी जिलाधिकारियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया, उसके बाद सीएम हेल्पलाइन शिकायतों और जन आकांक्षा पोर्टल पर लंबित समय सीमा प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को समय सीमा के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर सुनिश्चित करने और अपने विभाग से संबंधित प्रत्येक सीएम हेल्पलाइन शिकायत की विस्तृत जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल और अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी विभाग शासन की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें, उन्हें अनावश्यक भटकना ना पड़े। जिन विभागों की स्थिति ठीक नहीं है, वे एक माह के अंदर स्थिति में सुधार करें, अन्यथा अप्रिय स्थिति के लिए तैयार रहें। जिले का प्रत्येक बच्चा सुपोषित रहे, इसके लिए फील्ड अमले को मोटिवेट करने की आवश्यकता है। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर अभियान चलाकर कार्य करें। सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सारी जांचे समय पर सुनिश्चित हों और उनकी शत-प्रतिशत संस्थागत डिलीवरी हो। चौरई में समीक्षा के दौरान बिछुआ में संस्थागत प्रसव की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई थी, सीएमएचओ इस ओर ध्यान दें। सभी एसडीएम भी इसकी रेगुलर समीक्षा करें। अपने क्षेत्र के छात्रावासों पर भी पूरी नजर रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं, गुणवत्ता में कोई कमी स्वीकार नहीं की जायेगी। समय सीमा में और गुणवत्ता पूर्ण कार्य न करने वाले ठेकेदारों का चिन्हांकन कर उन पर कार्यवाही करें और ब्लैक लिस्टेड करें।
समय सीमा के प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जल संसाधन विभाग नहरों की मरम्मत और पाइप लाइन सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं, जिससे कृषकों को सिंचाई के लिए समय पर पर्याप्त पानी मिल सके। ठेकेदार से मरम्मत कार्य समय पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभ दिलवाते हुए शिकायतें संतुष्टिपूर्ण बंद करवाएं। सभी एसडीएम जिन राजस्व न्यायालयों में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बनाए गए हैं, उन्हें व्यवस्थित और एक्टिव मोड में रखना सुनिश्चित करें। एसडीएम परासिया बंद खदानों में अवैध प्रवेश और उत्खनन की प्रकाश में आई शिकायतों पर वन विभाग से समन्वय कर कार्यवाही करते हुए उन खदानों में अवैध प्रवेश बंद करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे कोई अवांछित दुर्घटना ना हो। नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों पर एक सप्ताह के अंदर पूरे रिकॉर्ड के साथ एफ.आई.आर.दर्ज कराना सुनिश्चित करे। शहर का मार्केट, मार्केट एरिया में ही लगे, पार्किंग में पार्किंग ही सुनिश्चित हो। कहीं भी पार्किंग एरिया में दुकानों का संचालन नहीं पाया जाए। उन्होंने टीएल बैठक में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी के उपस्थित न रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अगली बैठक से म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर प्लान के तहत टीम के साथ जाकर अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विगत दिवस तहसील चांद में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में कोई भी डॉक्टर ना होने की समस्या प्रकाश में आने पर सीएमएचओ डॉ.जी.सी.चौरसिया को तत्काल एक डॉक्टर को चांद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं।
नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने ली पहली समय सीमा की बैठक
February 12, 2024
0
Tags

