भारी पैसा खर्च कर प्राइवेट में इलाज कराने को विवस क्षेत्रवासी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी नहीं है उपचार हेतु अत्याधुनिक
जुन्नारदेव ----- वर्तमान में जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह लड़खड़ा गई है, इसका मुख्य कारण क्षेत्र में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अति आधुनिक मशीनों की कमी है, जहां पर जीवन रक्षक आईसीयू यूनिट की कमी लगातार क्षेत्र वासियों को खलती रही है। क्षेत्र की जनता सहित जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संगठन लगातार दुर्घटना में इलाज की मांग के लिए आईसीयू केयर यूनिट की मांग करते रहे हैं किंतु क्षेत्रवासियों की मांग को ना तो शासन प्रशासन द्वारा पूरा किया गया और ना ही इसे पूरा करने में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और राजनेताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई, इससे क्षेत्र की जनता आज भी इलाज के लिए जिला मुख्यालय और प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर के अति आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त अस्पतालों में जाने को विवश है।
*मिशन हॉस्पिटल था क्षेत्र की संजीवनी* ---- जुन्नारदेव क्षेत्र में मिशन हॉस्पिटल समस्त स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त था, जहां पर हर एक बीमारी का उपचार करने वाले चिकित्सक भी मौजूद रहते थे बीते दो दशकों से इस अस्पताल के बंद होने के कारण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ा है जहां पर अपनी असाध्याय बीमारियों का इलाज कराने के लिए अब उन्हें जिला चिकित्सालय और प्रदेश सहित प्रदेश के बाहर अन्य चिकित्सालय की शरण लेनी पड़ा रही है
मिशन अस्पताल खोले जाने हेतु लगातार क्षेत्र में जनता की आवाज हुई है बुलंद ---- समूचे विधानसभा क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ राजनेताओं से मांग करती रही है, किंतु उनकी मांग को लगातार अनसुना किया जाता रहा है। बीते दो दशकों में कई बार मिशन हॉस्पिटल को दोबारा खोले जाने की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा की गई है किंतु इस और स्थानीय जनप्रतिनिधि और राजनेताओं की बेरुखी के चलते आज भी यह अस्पताल बंद पड़ा है और इसके मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है क्षेत्र की जनता आज भी अपनी इस मांग को बुलंद किए हुए हैं और मिशन हॉस्पिटल को पुनः खोले जाने की मांग कर रही है।

