छिन्दवाड़ा/ 23 फरवरी 2024/ नवागत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन मेरी प्राथमिकता है। इसमें भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यवस्थाएं पहले से बेहतर करना मेरा विशेष फोकस रहेगा। इस कार्य में मीडिया के साथियों का सहयोग महत्वपूर्ण है। आपके द्वारा विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से संज्ञान में लाए गए फीडबैक व्यवस्थाओं को सुधारने में महत्वपूर्ण होते हैं। कोई भी फीडबैक या कमियां निःसंकोच होकर साझा करें, हर महत्वपूर्ण और उपयोगी फीडबैक पर कार्यवाही की जायेगी। यह बात नवागत कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने आज पत्रकारों की परिचयात्मक बैठक में कही। बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया था।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारगणों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और जिले के विकास में सहयोग की अपील भी की। बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे । इस दौरान पत्रकारों ने भी नवागत कलेक्टर का जिले में स्वागत किया और जिले के महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर कलेक्टर श्री सिंह का ध्यान आकृष्ट कराया।

