स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज की जयंती पर विद्यार्थियों द्वारा स्वप्रेरित होकर की गई साफ सफाई
जुन्नारदेव ---- नगर के खजरी रोड स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वप्रेरित होकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्कूल संचालक निखिलेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों सहित स्टाफ ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर के आसपास साफ सफाई की इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर सहित आसपास के कूड़े करकट को एकत्रित कर नष्ट किया गया साथ ही गाजर घास उन्मूलन सहित परिसर की सफाई की गई। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने का संकल्प भी लिया और पॉलिथीन का उपयोग न करने का प्राण भी लिया इस दौरान स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

