कन्हान बचाओ मंच ने पांढुर्णा जिले के विधानसभा प्रत्याशी को सोपा ज्ञापन, ज्ञापन लेकर दिल्ली पहुंचे पांढुर्णा भाजपा नेता
मनेश साहू संपादक
जुन्नारदेव ----- उजड़ते कन्हान क्षेत्र को बचाने के लिए लगातार नगर के सामाजिक संगठन जागरूक नागरिक व्यापारी गण और आमजन लगातार भरसक प्रयास कर रहे हैं किंतु स्थानीय स्तर के नेताओं द्वारा किसी भी प्रकार से प्रयास न किए जाने के चलते अब आम जनता स्थानीय राजनीति को नकारा खाने से नहीं चूक रही है और अपने पड़ोसी जिले के नेताओं से आस लगाए बैठी है वर्तमान में कन्हान बचाओ मंच जुन्नारदेव समिति ने पांढुर्णा जिले के विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रकाश उईके से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की बंद होती कोयला खदानों के संबंध में अवगत कराया और उन्हें यह भी बताया कि पूर्व विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव के बाद दोनों खदानों को मंजूरी देने के लिए मंच से जो घोषणा की थी उसी का संज्ञान लेते हुए पांढुर्णा जिले के प्रत्याशी प्रकाश उईके ने कन्हान बचाओ मंच को अस्वस्थ किया और क्षेत्र की मुख्य बातों पर विशेष ध्यान देते हुए क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने के लिए दिल्ली जाकर आवेदन देने की बात कही और वह इस संबंध में दिल्ली जाकर वन पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर इस संबंध में अपना पक्ष रखा और कन्हान बचाओ मंच का आवेदन वन पर्यावरण मंत्री के मुख्य सचिव को दिया हमारे क्षेत्र की समस्याओं के लिए से दिए गए ज्ञापन बीजेपी मुख्यालय नई दिल्ली के कार्यालय प्रमुख के माध्यम से दिया गया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह एवं भूपेंद्र यादव के प्रवास में रहने के कारण ज्ञापन कार्यालय प्रमुख महेद्र पाण्डे के मध्यम से सौपा गया। प्रकाश उईके का कन्हान बचाओ मंच के समस्त नागरिक एवं क्षेत्र की जनता ने आभार व्यक्त किया।

