जुन्नारदेव ----- 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार मंगलवार 13 फरवरी को शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की एनसीसी यूनिट ने महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर ए के टांडेकर के निर्देशन में थैलेसीमिया जन जागरण अभियान रैली का आयोजन किया, जिसमें जिसमें 28 एनसीसी कैडेट सहित महाविद्यालय स्टाफ से डॉ संगीता वाशिंगटन, खेल अधिकारी नीरज पाल , डॉ एसके शेण्डे, नीलू कहार एवं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद उपस्थित रहे। रैली में अंडर ऑफिसर गोपाल यदुवंशी एवं सभी कैडेट के द्वारा थैलेसीमिया जन जागरण अभियान के तहत थैलेसीमिया रोग क्या है? उसकी जांच कैसे करवाए, उससे बचाव के उपचार आदि के विषय में उपस्थित जन समुदायों में पर्चा बाटकर एवम् नुक्कड़ नाटक कर जन जागरूक किया गया।

