परासिया।जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने आज परासिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक ली। बैठक में उन्होंने क्षेत्र की मेडिकल सुविधाओं को लेकर चर्चा की।
बीएमओ डॉ प्रमोद वाचक, महिला बाल विकास समिति के सभापति महेश इवनाती, वन समिति के सभापति चम्पालाल कुरचे, किशोर उइके बैठक में उपस्थित रहे। मेडिकल ऑफिसर डॉ शशि अतुलकर, डॉ बोरकर, डॉ शीतल गढ़पाले, बीपीएम डॉ अनूप साहू, बीईई रजनीश साहू, बीईसी अफसाना बी, जगदीश गिलहारे, आरबीएस और आयुष की टीम मौजूद रही।
नए भवन की समस्याएं जिला पंचायत अध्यक्ष को बताई गईं। अस्पताल में कमरे ओटी का फर्श चिकना चाहिए लेकिन ठेकेदार ने खुरदुरा लगा दिया। नॉर्म्स के अनुसार काम नही किया गया। टाइल्स एक ही रूम में बदली गई है। रूफ वाटर के पाइप में टॉयलेट का पाइप जोड़ दिया गया। जिससे बदबू होती है। रैम्प साइड में बनाया गया। पीएम रूम, पानी के लिए बोरिंग नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने सभी मामलों में उच्च स्तर पर बात कर समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कम दूरी तय करना पड़े, व्यवस्थाएं उन्हें उपलब्ध हो और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए प्रयास करना चाहिए। बीएमओ प्रमोद वाचक ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की रिक्वायरमेंट दी गयी है

