प्रदर्शनी में 40 से अधिक कंपनी आदानों के स्टाल लगाये जाने की मिली सहमति
छिंदवाड़ा/ 15 फरवरी 2024/ श्री अन्न (मिलेट) प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला के सफल आयोजन के संबंध में आज उप संचालक कृषि कार्यालय में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाईयों के कंपनी प्रतिनिधियों और डीलरों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आदान कंपनियों और खाद व बीज संघों ने कृषि मेला में 40 से अधिक कंपनियों के स्टाल लगाने की सहमति दी। बैठक में उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उइके, सहायक संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, अध्यक्ष खाद, बीज विक्रेता संघ श्री शिवकुमार शर्मा, उर्वरक, बीज व कीटनाशक दवाई कंपनियों के जिला प्रतिनिधि और डीलर उपस्थित थे।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बैठक में बताया कि आगामी 19 व 20 फरवरी 2024 को कलेक्ट्रेट छिंदवाडा के सामने स्थित ग्राउंड में श्री अन्न (मिलेट) प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने जिले के किसानों को विभिन्न कंपनियों के उत्पादों की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाईयों के कंपनी प्रतिनिधियों और डीलरों को निर्देश दिये कि अपने संस्थान के उर्वरक, बीज व कीटनाशक दवाईयों के स्टाल लगायें और कृषकों को उन्नत तकनीकी के बीज, दवाई व तकनीकी से अवगत कराकर प्रवार-प्रसार करें। इस पर 40 से अधिक स्टाल लगाने की सहमति प्राप्त हुई।

