डॉक्टरों की मेडिकल स्टोर कमीशन का खामियाजा भुगत रहे है बेचारे मरीज
परासिया//
स्टेशन रोड जो कि व्यापारिक क्षेत्र है। शहर के मध्य होने के कारण सभी नागरिकों का सबसे ज्यादा आवागमन इस रोड पर होता है। स्टेशन रोड में निजी अस्पतालों की भरमार है। यह सभी अस्पताल संचालक शल्य चिकित्सा एवं ना-ना प्रकार के उपचारों को करते हैं। आज स्टेशन रोड परासिया निवासियों ने जिला कलेक्टर को सामूहिक जनहित लिखित शिकायत किया है। शिकायत में निजी अस्पताल संचालकों के ऊपर निम्न आरोप लगाये गए है। अस्पताल संचालक अपने अस्पताल का वेस्टेज जैसे की लगाए हुए इंजेक्शन, खून मवाद पीप से भरी हुई पट्टियां एवं शल्य चिकित्सा में कटे हुए मानव अंग यह अस्पताल संचालक वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 के बीच में नाला है उसमे डाल रहे हैं। जिसके कारण दुर्गंध बहुत अधिक फैल रही है। एवं बीमारी फैलने का अंदेशा सदैव बना हुआ रहता है। लावारिस कुत्ते शल्य चिकित्सा में कटे हुए मानव अंग को खाते हुए काफी बार देखे गए। और काफी दिनों से जंगली हिंसक पशु कवर-बिज्जू नेवले यहां आकर्षित हो रहे हैं। यह जंगली हिंसक पशु रहवासियों के घरों में घुस रहे। जिससे भय का वातावरण निर्मित हो रहा है। अस्पताल संचालक कमीशन खोरी के चलते जो दवाइयां लिखते हैं वह केवल अगल बगल के मेडिकल स्टोर में ही मिलती है बाकी परासिया के अन्य मेडिकल स्टोर में नहीं, जिसके कारण मेडिकल स्टोर संचालक मरीज से मनचाहा पैसे की उगाही कर रहे हैं। निजी अस्पताल संचालकों के यहां जो मरीज उपचार करवाने के लिए आते हैं तो उनके परिजन रोड पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं जिससे यातायात बाधित होता है आए समय यहां चक्का जाम की स्थितियां निर्मित होते रहती है। वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 के समस्त स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर महोदय को इस और शीघ्र की शीघ्र कार्यवाही करने हेतु गुहार कीया है।

