*वार्ड में चलाया गया विशेष सफाई अभियान*
जुन्नारदेव ----- नगर के सभी वार्डो को स्वछ और साफ रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे के द्वारा समस्त वार्डो मे सफाई हेतु निर्देशित किया जा रहा है जिससे की समस्त नगरीय क्षेत्र स्वछ रहे इसको देखते हुए वार्ड न 8 के पार्षद प्रमोद बंदेवार के मार्गदर्शन में सफाई मित्रों द्वारा मंगलवार को वार्ड क्रमांक 8 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान समूचे वार्ड की साफ सफाई की गई साथ ही गाजर घास उन्मूलन एवं पॉलीथिन मुक्त वार्ड बनाने पर भी जोर दिया गया। वार्ड पार्षद प्रमोद बंदेवर द्वारा समस्त वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहां गया कि वह नालियों में कचरा ना डालें निर्धारित कचरा बाल्टी में ही सूखा एवं गीला कचरा डालें एवं नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा गाड़ी में कचरा डालकर स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाएं। सफाई अभियान के दौरान राखी यादव राजेश यादव के साथ-साथ स्थानीय वार्ड वासी भी उपस्थित रहे।

