ठीक महादेव मेले के पहले हुई बारिश से मिला यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें
जुन्नारदेव ----- सोमवार को बे मौसम बारिश के चलते जनजीवन खासा अस्त-व्यस्त रहा। दोपहर में शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही बारिश के कारण जहां फिजा में ठंडक घुल गई वहीं लोगों के लिए यह बारिश मुसीबत भी बन गई है। बारिश के चलते बाजार क्षेत्र में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा वहीं सड़क निर्माण के दौरान अधूरे निर्माण कार्य से कीचड़ और फिसलन बढ़ जाने के चलते दुर्घटनाएं भी घटित होने लगी है।
महादेव मेला यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें ----- बे मौसम हुई बारिश के बाद अब आगामी दिनों में शुरू होने वाले सुप्रसिद्ध महादेव मेले में मेला यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेगी वहीं शासन प्रशासन को भी अब पूरी तरह सजग होना पड़ेगा साथ ही मिला यात्रियों की सलामती के लिए शासन की जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी। वर्तमान में मौसम का मिजाज देखकर आगामी दिनों में भी बारिश का अंदेशा लगाया जा रहा है वही यह बारिश का अपनी फसलों के लिए एक बार फिर वरदान साबित होने की बात सामने आ रही है जिस फैसले एक बार फिर लहलहा उठेगी और किसने के खेतों में पानी देने की कमी अब बारिश के पानी से पूरी हो जाएगी।

