न्यूटन / परासिया :- नगर पंचायत न्यूटन चिखली की अध्यक्षा अनुपम हेमंत राय ने भाजपा पार्षदों द्वारा लगाए गए भेदभाव के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा , कि भाजपा पार्षद आरोप लगाने की बजाय उनकी सरकार से नगर पंचायत को फंड दिलाए ताकि नगर का समूचा विकास किया जा सके ।
शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यकक्षा अनुपमा हेमंत राय ने प्रेस वार्ता आयोजित की । जिसमें उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान नगर में किए गए कार्यों का बकयौरा पेश किया । उन्होंने कहा , कि नगर के सभी 1 से 15 वार्डों में निर्माण कार्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़े हुए कार्य कराए जा रहे हैं । इस मामले में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है । उन्होंने बताया , कि जिन वार्डों में भाजपा के पार्षद है उन वार्डों में काम कराए गए । वार्ड क्रमांक 1 और 2 में नाली तथा सड़क का निर्माण कराया गया है और कुछ सड़कों का काम प्रस्तावित है । इसके अलावा वार्ड क्रमांक 10 में दो नाली निर्माण कराए गए हैं और 1 सड़क निर्माण प्रस्तावित है । वहीं वार्ड क्रमांक 8 में बड़ादेव स्थल के समीप सड़क का निर्माण कराया गया । इसके अलावा गुलाई कुआं से ईदगाह तक सड़क निर्माण जारी है । उन्होंने यह भी बताया , कि न्यूटन नंबर 4 में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अन्य निर्माण कार्य कराए गए हैं । आगे भी निर्माण कार्य प्रस्तावित । श्रीमती राय ने कहा कि सरकार चुंगी में कटौती कर रही है । अन्य मदों के विशेष फंड भी उपलब्ध नहीं कर रही जो । फंड पंचायत के पास उपलब्ध है , उसके अलावा सांसद निधि और विधायक निधि से नगर में विकास कार्य कराया जा रहा है । उन्होंने भाजपा पार्षदों से अपील की है , कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है । इन पार्षदों को चाहिए कि वह अपनी सरकार से नगर विकास के लिए फंड रिलीज कराए , ताकि सारे लोग मिलकर नगर के विकास को आगे बढ़ा सके । प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष संतलाल यादव , पी आई सी मेंबर नीरू चंदेल , कविता डेहरिया , अर्चना डेहरिया और रविन्दर कौर शामिल रहे ।

