छिन्दवाड़ा/नवागत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा की उपस्थिति में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनायें रोकने के लिये चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर दुर्घटना संकेतक बोर्ड लगाने व अन्य परिशोधन कार्य करने, शहर के मुख्य मार्गो पर जेब्रा लाईन, मीडियन लाईन, साईड लाईन, स्टॉप लाईन आदि का रेखांकन करने, शहर के मुख्य मार्गों पर डिवाईडर, रोड मीडियन रैलिंग, गड्ढे आदि की मरम्मत कराने और अतिक्रमण हटाने आदि के निर्देश दिये गये। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर एवं प्रभारी आयुक्त नगरपालिक निगम श्री के.सी.बोपचे, समिति के सदस्य सचिव/कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आसिफ मंडल, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, कार्यपालन यंत्री नगरपालिक निगम श्री ईश्वर सिंह चंदेली, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री आकाश खरे, डीएसपी यातायात, महाप्रबंधक सड़क विकास प्राधिकरण, सहायक खनिज अधिकारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आयुक्त नगरपालिक निगम को निर्देश दिये कि छिंदवाड़ा शहर में यातायात सिग्नलों पर 3 दिवस के अन्दर रेडियम लगाने का कार्य करायें और शहर के अन्दर टूटी हुई रेलिंग का मरम्मत कार्य कराने के साथ ही शहर में एरिया चिन्हित कर लगातार अतिक्रमण हटायें। दुकान का सामान दुकान के अन्दर रखवाये व दुकान के सामने पार्किग व्यवस्था सुचारू करवायें। फैमली जोन सर्किट हाउस तिराहा और अन्य शॉपिंग जोन में पार्किंग व्यवस्था बेसमेंट में करवायें, फव्वारा चौक के पास टूटा हुआ खंभा हटवायें और यातायात थाने के पास खुली नाली को बंद करवायें। शहर के बाजार में पार्किंग के लिये वैकल्पिक पार्किग व्यवस्था प्रारंभ करायें ताकि नो व्हीकल जोन से व्यक्ति पैदल जा सकें। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास से सब्जी मंडी हटाकर अन्य स्थल पर व्यवस्थित करें, खुले में मांस, मछली की दुकानों को सड़क से हटवायें एवं अनाधिकृत रूप से कोई भी दुकानदार मांस/मछली की बिक्री नहीं करें, यह सुनिश्चित करें और अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूध्द कार्यवाही करें । पाटनी पेट्रोल पम्प के पास से अतिक्रमण हटायें और प्रायोगिक तौर पर यातायात सिंगनल के लिये प्रस्तावित योजना तैयार करें एवं ओव्हरब्रिज की ओर यातायात टाईमिंग कम रखने के संबंध में समुचित कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व, यातायात पुलिस और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा शहर में संयुक्त रूप से अतिक्रमण स्थल चिन्हित कर प्रतिदिन अतिकमण हटवाने के लिये संयुक्त रूप से कार्यवाही करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा के परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि ब्लैक स्पॉट पर यातायात सुरक्षा संदेशों के प्रसारण के लिये पी.ए.सिस्टम लगवायें। रिंग रोड पर रोहना-गुरैया मार्ग और अतरवाड़ा में रोटरी निर्माण के लिये माह फरवरी 2024 तक फिजिकल रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 547 व 347 पर माह मार्च-2024 तक सांकेतिक बोर्ड और ब्लैक स्पॉट चिन्हित लोकेशन पर रिफ्लेक्टिव चेतावनी बोर्ड, रोड मार्किंग रेडियम स्ट्रीप सहित अन्य ट्राफिक कॉलमिंग कार्य करें । उन्होंने यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दुर्घटनाजन्य क्षेत्र प्रिंस ढाबा के पास रोड साईन बोर्ड और रोड मार्किंग कार्य का निरीक्षण कर तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये जिससे दुर्घटना में बचाव संबंधी कार्यवाही की जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम, स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिये कि सिवनी मार्ग के दोनों ओर ट्रकों का अतिक्रमण होने के कारण बाधित हो रहे यातायात को नियंत्रित करने के लिये समुचित कार्यवाही करें। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ट्रक एसोसियेशन के साथ बैठक कर रेक लगने के 2 दिवस पूर्व यातायात पुलिस को सूचित करने की व्यवस्था बनायें जिससे पुलिस बल समय पर उपस्थित होकर यातायत सुचारू रूप से व्यवस्थित करवा सके। उन्होंने आपूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में संचालित प्रत्येक पेट्रोल/डीजल पंप संचालकों को निर्देशित करें कि दुपहिया वाहन को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दें । साथ ही पेट्रोल/डीजल पंपों में आकस्मिक निरीक्षण कर प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें और अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें । उन्होंने म.प्र. सड़क विकास निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि दमुआ-सारनी मार्ग के झिरी घाटी पर घुमावदार मार्ग होने के कारण इस स्थान पर पर्याप्त सांकेतिक बोर्ड लगवायें तथा रोड मार्किंग और शोल्डर का कार्य पूर्ण करने के लिये नर्मदापुरम संभाग के म.प्र.सड़क विकास निगम को सूचित कर व उनसे समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने निर्देश दिये कि बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार समय सीमा में कार्यवाही करें तथा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने व यातायात को व्यवस्थित करने का कार्य करें । बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति प्रचार-प्रसार व जनमानस को जागरूक करने के लिये अशोक लिलेण्ड ड्राईविंग ट्रेनिंग सेंटर को भी सड़क सुरक्षा समिति की आगामी बैठक में शामिल कराने का सुझाव दिया गया।

