छिंदवाड़ा :- बात करे गौ तस्करी तो सबसे पहले नाम जिला छिंदवाड़ा का आता है । रातों को अमरावती कत्ल खाने रोज गौ वंश भरने के लिए सड़को पर गाड़ी दौड़ती नजर आती है । जिसको रोकने के लिये शासन प्रशासन की भी नाकामी देखने को मिलती है । रोज 6 से 7 खाली गाडियां जिसमे पिकप, टाटा सूमो, जाइलो, टवेरा, इनोवा, तूफान योध्या लग्जरी चमचमाती गाड़ी बिना आधे अधूरे न. की रात के करीब 11:00 से 2:00 बजे के बीच में तेज रफ्तार से आती है जो मोहखेड़, सावरी बाजार, लावाघोगरी, मोरडोंगरी अन्य स्थानों तक आकर तस्करो के ठिकाने तक प्रशासन की नजरो को चकमा देकर ओझल हो जाती है फिर वही गाडियां 1 से 2 घंटे के बाद गौ वंश भरकर सावरी बाजार चौकी थाना लावाघोगरी होते हुए छिंदवाड़ा मुलताई बैतूल हाइवे पर तेज रफ्तार से भागती हुई दिखती है सूत्रों की माने तो सावरी क्षेत्र के स्थानीय लोगो के द्वारा गौ रक्षक बने गौ तस्कर जगह जगह बोला जा रहा है बजरंग दल के कार्यकर्ता अपनी गौ माता को बचाने के लिए जान की बाजी तक लगा देते है पर उनके हाथों में भी गाड़ी नहीं आ पाती।
जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा:- शीघ्र ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट को भारी संख्या में ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे जिले के सभी बैल बाजार को बंद करने तथा जो भी लोग गौ वंश की तस्करी कर रहे उन लोगो के ऊपर शासन प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करा कर उन लोगो का सामाजिक और धार्मिक रूप से बहिष्कार किया जायेगा ।

